रक्षाबंधन पर्व के मौके पर ए एस पी ने राहगीरों को बांटे मास्क।

बिना मास्क लगाये लोगों को दी चेतावनी की मास्क लगाये ऑर शोसल डिस्टेंस का पालन करे।

कासगंज।जनपद के ए एस पी आदित्य वर्मा ने कासगंज के बाजार मे निरीक्षण के दौरान बिना मास्क लगाये लोगों को बांटे मास्क। वही ए एस पी आदित्य बर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से से बचाव ही इसका इलाज है क्योकिं अभी तक इसकी कोई दवा नही बनी हुई है जबकि हमारे व विश्व के वैज्ञानिक दिन रात इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हुये हैं। जल्द ही हमे खुशख़बरी मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *