राम जन्म भूमि पूजन को लेकर लोगों में उत्साह, बाटे मिठाईयां
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांटी.
युवाओं ने कहा कि हम लोग तो यह सोचते हैं कि हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं जिस संघर्ष को 500सालों से किया जा रहा था। जिस संघर्ष में हिन्दुस्तान के हजारों लाखों लोगों की आहुति डाली है, उस सपने को साकार होते देखने का हमें भी सौभाग्य मिला है। आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है।
रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस कार्यक्रम को लेकर देश के तमाम हिस्सों में उल्लास का माहौल है. राम नगरी में अयोध्या के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली मे उत्सव जैसा नजारा दिखा. अहिरौली में लोगों ने भूमि पूजन के मौके पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. पूरे गांव में पर्व जैसा माहौल रहा और लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं.
इस मौके पर विजय मद्धेशिया, पंचम मद्धेशिया, गोलू मद्धेशिया, सुनील यादव, गोलू वर्मा, अजीत कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
अरविन्द पटेल, महराजगंज