राम मंदिर के शिलान्यास पर नगर पंचायत गवाँ द्वारा चलाया गया सफ़ाई अभियान
संभल : आज श्रीराम जी के राम मंदिर के शिलान्यास पर नगर पंचायत गवाँ द्वारा प्रातःकाल मंदिर तथा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर चूना डलवाया गया तथा दोपहर में हलुवा वितरण किया गया, सायं काल मे नगर के मुख्य मार्गो पर सफाई कराकर चूना डलवाया गया जिसके बाद अध्यक्ष महोदय श्री अखिलेश अग्रवाल जी द्वारा कार्यालय नगर पंचायत गवाँ पर 51 दीप जलाये गए कार्यालय नगर पंचायत गवाँ को लाइटों से सजाया गया अध्यक्ष महोदय द्वारा अपील की गई कि सभी लोग अपने अपने घर पर ही रहकर ही शिलान्यास का उत्सब मनाये ।