समाजसेवी एवं परम विद्वान थे रामराज पांडे:– धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास
प्रतापगढ़ दीवानगंज समाजसेवी पूर्व आचार्य पंडित रामराज पांडे की प्रथम पुण्यतिथि बंधुत्व दिवस के रूप में धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास की अध्यक्षता में मनाई गई। अध्यक्ष महोदय ने पांडे जी के चित्र के समक्ष दीप पर प्रज्वलित कर माल्यार्पण करने के पश्चात अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित रामराज पांडे एक परम विद्वान और समाजसेवी व्यक्ति थे।
हर व्यक्ति के सुख-दुख में चाहे वह जिस जाति धर्म वर्ग का हो उसमें सम्मिलित हुआ करते थे। उन्होंने सदैव समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा बाबा बेलखरनाथ के परम भक्त थे। आप सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। उनकी पुण्यतिथि पर इस कार्यक्रम को उनके परिजनों द्वारा जो आयोजन किया गया है। इससे हम लोगों को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ।
आपने कहा कि सनातन धर्म में पितरों का विशेष महत्व है। इसीलिए पितृपक्ष में अपने पितरों के नाम पर ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देना चाहिए ,उन्हें भोजन प्रसाद कराना चाहिए यदि आपके पास कुछ नहीं है तो कम से कम आप भगवान श्रीमन्नारायण के शरीर से उत्पन्न कुशा एवं उनके शरीर से पसीने की बूंदों से उत्पन्न तिल तथा जल पितरों को समर्पित करें। उससे भी पितर प्रसन्न होते हैं।
इस अवसर पर उनके सुपौत्र संतोष पांडे द्वारा धर्माचार्य को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। समाज के अनेक धार्मिक राजनैतिक व्यक्तियों का भी अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मान हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि आचार्य पंडित कृष्ण मुरारी विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश तिवारी पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कमलेश तिवारी पीठाधीश्वर महामाया धाम आचार्य पंकज मिश्रा पंडित राम लखन पांडे पंडित निलेश पांडे पंडित देव प्रसाद तिवारी पंडित कृष्ण मुरारी पांडे राकेश कुमार मिश्रा पंडित राम प्रसाद तिवारी सौरभ दुबे लक्ष्मीकांत मिश्रा मोहित दुबे दीपक दुबे विनय कुमार मिश्रा श्रवण प्रकाश तिवारी आचार्य दुर्गा प्रसाद पांडे शैलेश पांडे श्याम शंकर शुक्ला राधा रमन शुक्ला राजेश मिश्रा अचार्य भास्कर प्रसाद पाठक संदीप कुमार पाठक विनोद कुमार पांडे जटाशंकर मिश्रा संतोष उपाध्याय पंडित हरिनारायण ओझा पवन शुक्ला शीतला प्रसाद स्कूल मुनींद्र पांडे हरिशंकर मिश्रा उमा प्रसाद ओझा अविनाश पांडे कृष्ण कांत मिश्रा आदि को सम्मानित किया गया ।
संचालन सूर्य बहादुर सिंह पूर्व शिक्षक ने किया। अंत में समाज के लोगों के लिए भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संतोष पांडे ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।