राममंदिर भूमि पूजन के दृष्टिकोण पुलिस बल ने किया फ्लैगमार्च
अलीगढ़ खैर 5 अगस्त को होने जा रहे अयोध्या राममंदिर भूमि पूजन के द्रष्टिकोण को देखते हुए ।धर्मगुरुओं के साथ एसएसआआई मनीष चिकारा ने कस्बा के सुभाष चौक, सोमना रोड, पलवल रोड, सब्जी मंडी, आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च कर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराने की अपील की। वही सभी धर्मों के लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने की प्रशासन द्वारा अपील की गई। इस दौरान अमित चौहान, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, कपिल, कीर्ति पाल, रोहित, आदि लोग रहे।