रणछोड़ धाम की मिट्टी और बेत्रबती गंगा (बेतवा) जी का पवित्र जल भी जा रहा है अयोध्या भूमिपूजन में
ललितपुर न्यूज़:
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का महा शुभ कार्य क्रम 5 अगस्त को होने जा रहा है जिसमें विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा पूरे भारत के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र ओर पवित्र नदियों का जल ओर मिट्टी भूमि पूजन में उपयोग किया जाएगा।
उसी के लिए ललितपुर जिले के भी प्रमुख तीर्थ क्षेत्र रणछोड़ धाम की मिट्टी और बेत्रबती गंगा (बेतवा) जी का पवित्र जल भी अयोध्या पहुंचाया जाएगा जिसमें बजरंग दल के जिला सह संयोजक शुभम कौशिक, यश जी नगर प्रचारक संघ , विकाश ओर अंकित जैन साथ में रहे….
रिपोर्ट : राहुल साहू खिरिया