राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत / खैर के गांव सुजानपुर में ग्राम संगठन समूह का हुआ गठन
अलीगढ़ खैर के गांव सुजानपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला सखी समूह बनाए जाते हैं जिससे लोगों में एकता लाने का काम किया जाता है पहले समूह ग्राम पंचायत लेवल पर बनाया जाता है फिर ग्राम संगठन का निर्माण किया जाता है इसी के तहत आज सुजानपुर में ग्राम संगठन का उद्घाटन किया गया, जिसमें सीनियर सीआरपी समूह की महिलाओं ने महिला समूह का गठन किया।
वहीं कार्यालय का फीता काटकर स्वागत किया खैर ब्लॉक मिशन के मैनेजर इरफान अली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला समूह सखी में विजयलक्ष्मी, समीना, नाजरीन, गुड्डी देवी , सुमन देवी, नीलम देवी, सुमन सक्सेना, कुसुम देवी ,अंशु लेखपाल, आदि सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव