राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले किसान कृषि विल सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर बैठे धरने पर।
राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले किसान थाना टप्पल के सामने कृषि विल सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर बैठे धरने पर।
अलीगढ़ पलवल मार्ग थाना टप्पल के सामने राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले किसानोे ने सरकार द्वारा पारित तीन कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए बैठे धरने पर। किसानों ने रोड की एक साइड पर फर्स बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कृषि विल वापस लिया जाए और किसानों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। सूचना पर इलाका पुलिस और एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह ने किसानों को समझाते हुए धरना समाप्त कराया, वहीं किसानों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

खैर, अलीगढ़

