राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन ने प्रयागराज में चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

प्रयागराज ;: आज शुक्रवार को चंद्रशेखर आज़ाद जी के 115 वी जयंती के दूसरे दिन राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन प्रयागराज के जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह “केडी भाई एक समाजसेवी” के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष हिमांशु सोनकर अरिजीत और उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार विश्वकर्मा के द्वारा मास्क वितरण एवं कोराना जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमें पाँच सौ लोगो को मास्क वितरण, हाथ सेनिटाइज, एवं COVID 19 पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमे प्रयागराज के रामबाग क्षेत्र के विभिन्न इलाकों जैसे मलाकराज, इन्द्रपुरी कालोनी, लेबर चौराहा, बाई का बाग और रामबाग बस अड्डा तक पहुंच कर लोगो को मास्क वितरण एवं कोरोना जागरूक किया गया। महानगर अध्यक्ष हिमांशु सोनकर अरिजीत ने सभी लोगो को समय समय पर हाथ धोना, मास्क लगाना, और दो गज की दूरी बनाये रखने के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि संगठन समाज सेवा और समाज सुधार में हमेशा तत्पर रहता है। वहीं महानगर उपाध्यक्ष किष्णा कुमार विश्वकर्मा ने सभी को दो गज दूरी एवं घरों में रहने की लिए निवेदन किया ।

अन्तिम में जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह “केडी भाई एक समाजसेवी” ने सभी पदाधकारियों को इस समाज सेवा कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद किया।

अभियान में महानगर अध्यक्ष हिमांशु सोनकर अरिजीत के साथ उपाध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव प्रभारी अमन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद बसर, सचिव प्रकाश भारतीय, सचिव रजत निषाद, और राहुल कुमार, ऋतिक सोनकर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *