रवींद्र जडेजा की वजह से ही मैं डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगा सका : सरफराज खान

रवींद्र जडेजा की वजह से रन आउट होने वाले सरफराज खान ने कहा, उनकी बदौलत ही मैं डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगा सका। सरफराज ने कहा कि मुझे साथी खिलाड़ी के साथ बातचीत करते हुए बैटिंग करने की आदत है। इसलिए मैंने रवींद्र जडेजा से कहा था कि आप मुझसे लगातार बात करते रहिएगा। उन्होंने ऐसा किया और बदले में मैंने अच्छा खेल दिखाया। भारत राजकोट टेस्ट के पहले दिन 326/5 तक पहुंच गया। डेब्यू टेस्ट में सरफराज खान का शतक जरूर बनता, अगर रवींद्र जडेजा की गलती से वह रन आउट नहीं होते। सरफराज खान 66 गेंद पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर लौटने का कोई मौका नहीं

डेब्यू टेस्ट में शायद ही आज तक कोई बल्लेबाज इतनी शानदार बल्लेबाजी कर सका था। जेम्स एंडरसन के 82वें ओवर की पांचवीं गेंद को रवींद्र जडेजा ने मिडऑन के हाथ खेला और सिंगल के लिए दो कदम भागे। फिर अचानक सिंगल के लिए मना कर दिया। सरफराज खान के पास वापस नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर लौटने का कोई मौका नहीं था। मार्क वुड ने सिंगल स्टंप को टारगेट किया और डायरेक्ट थ्रो कर दिया। सरफराज खान रन आउट हो गए। यह दृश्य देखकर गुस्से में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टोपी पटक दी।

अर्धशतक जड़कर सरफराज खान ने फैंस का दिल जीत लिया

डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़कर सरफराज खान ने फैंस का दिल जीत लिया। भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन 326/5 बनाए। कप्तान रोहित ने 196 गेंद पर 14 चौकों और 3 छक्कों के साथ 131 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 212 गेंद पर 9 चौकों और 3 छक्कों के साथ 110 बनाकर नाबाद रहे। पर हर नजर सरफराज खान पर टिकी हुई थी। रेहान अहमद के 69वें ओवर की पांचवीं रॉन्ग वन पर सरफराज खान ने पॉइंट और बैकवर्ड पॉइंट के बीच से चौका जड़ा। दरअसल यह रॉन्ग वन शॉर्ट बॉल थी, जिसका सरफराज खान ने पूरा फायदा उठाया और गैप में खेल कर अपने टेस्ट करियर का पहला चौका जड़ दिया। जो रूट के 70वें ओवर की चौथी टॉस्ड अप गेंद पर सरफराज खान ने मिडविकेट की दिशा में लॉफ्टेड शॉट पर चौका हासिल किया। उस दिशा में गैप था और सरफराज खान चूकने वाले बिल्कुल नहीं थे।

जो रूट के 72वें ओवर की अंतिम फुलर लेंथ गेंद सरफराज खान के पैड्स पर थी। सरफराज खान ने स्वीप शॉट खेला। टॉप एज बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में चौके के लिए निकल गया। जो रूट के 74वें ओवर की दूसरी टॉस्ड अप गेंद पर सरफराज खान ने कलाइयों का खूबसूरत इस्तेमाल किया, चौका अपने नाम कर लिया। टॉम हार्टली के 75वें ओवर की पहली टॉस्ड अप गेंद लेग स्टंप पर थी। सरफराज खान ने स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड लॉफ्टेड शॉट पर चौका जड़ा। पांचवीं शॉर्ट बॉल आउटसाइड ऑफ पर सरफराज खान ने मिडविकेट की दिशा में वन बाउंस चौका लगा दिया। जो रूट के 76वें ओवर की पहली टॉस्ड अप गेंद पर सरफराज खान ने मिडविकेट की दिशा में स्लॉग स्वीप पर चौका अपने नाम कर लिया।

टॉम हार्टली के 77वें ओवर की चौथी फुलर लेंथ गेंद स्टंप्स पर थी। सरफराज खान ने स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड छक्का जड़ा। टॉम हार्टली के 77वें ओवर की पांचवीं गुड लेंथ गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में सिंगल लेकर सरफराज खान ने अपना अर्धशतक पूरा किया। जेम्स एंडरसन के 78वें ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी आउटसाइड ऑफ थी। सरफराज खान ने बल्ले का मुंह खोला और थर्ड मैन की दिशा में चौका लगा दिया। टॉम हार्टली के 79वें ओवर की पांचवीं टॉस्ड अप फुलर लेंथ गेंद पर सरफराज खान ने स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड वन बाउंस चौका जड़ा। डेब्यू टेस्ट में सरफराज खान का शतक जरूर बनता, अगर रवींद्र जडेजा की गलती से वह रन आउट नहीं होते।

भारत ने पहले दिन 5 विकेट गंवा 326 रन बना लिए

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन 5 विकेट गंवा 326 रन बना लिए हैं। टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कुछ समय के भीतर ही ये फैसला गलत साबित हुआ। जब 33 के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान ने पूरी जिम्मेदारी उठाई और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला। रोहित-जडेजा ने शतक ठोका, जबकि टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अंग्रेज गेंदबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया। सरफराज खान ने 62 रन ठोके। ऐसे में टीम इंडिया पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

स्कोर 33 पर 3 आउट

भारतीय पारी की बात करें, तो टीम इंडिया के पिछले मैच के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल का सबसे पहला विकेट गिरा। जब 22 के टीम के कुल स्कोर पर मार्क वुड ने उन्हें रूट के हाथों फर्स्ट स्लिप में कैच करवा दिया। इसके बाद 2 रन के भीतर ही बल्ले से फ्लॉप साबित होने वाले शुभमन गिल को भी मार्क वुड ने बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए और ये बल्लेबाज सिर्फ 5 रन बनाकर चलता बना। स्कोर 33 पर 3 आउट। इसके बाद क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने रवींद्र जडेजा आए। 33 के स्कोर के बाद दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले टीम के स्कोर को 100 और फिर 200 के पार पहुंचाया। इस बीच रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद टेस्ट शतक पूरा किया।

237 के कुल स्कोर पर ये बल्लेबाज शॉर्ट बॉल को सही तरीके से कनेक्ट नहीं कर पाया और वुड ने रोहित को मिडविकेट पर स्टोक्स के हाथों कैच करवा कर 131 रन पर चलता किया। रोहित ने अपनी पारी में 196 गेंद पर कुल 131 रन ठोके। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। सरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया। इस बल्लेबाज ने अपने पहले मैच में ही मैदान पर उतरते ही चौके- छक्कों की बरसात करनी शुरू कर दी। सरफराज ने 48 गेंद पर अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाया। इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। मुंबई के इस बल्लेबाज ने अंग्रेजों को अपनी आक्रामक बैटिंग से कंपा दिया।

सरफराज ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। सरफराज भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू पर संयुक्त रूप में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
सरफराज खान 66 गेंद पर 62 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन तभी एक सिंगल लेने के चक्कर में और रवींद्र जडेजा की गलती के चलते वो रनआउट हो गए। सरफराज इसके बाद बेहद उदास नजर आए। वहीं ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्से में नजर आए। इसके अलावा स्टैंड्स में बैठे सरफराज के पिता और उनकी पत्नी भी उदास हो गईं। सरफराज के आउट होते ही रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया।

रवींद्र जडेजा ने 198 गेंदों पर अपने 100 रन पूरे किए। अपनी शतकीय पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा के साथ फिलहाल क्रीज पर कुलदीप यादव हैं। जडेजा 212 गेंद पर 110 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं कुलदीप यादव 1 रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड को सबसे ज्यादा 3 विकेट और टॉम हार्टली ने 1 विकेट लिए हैं। भारत के पास ध्रुव जुरेल के तौर पर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मौजूद है। आर. अश्विन भी अभी बल्लेबाजी के लिए बाकी हैं। ऐसे में टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया कम से कम 450 रन तक पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी। इसके बगैर भारत इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना पाएगा।

 

साभार लेखानबाज़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *