ब्लैक मनी गरीबों को लौटाने के सवाल पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
लोकसभा चुनाव का चार चरण संपन्न हो चूका है। इस बीच PM मोदी ने आजतक को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री से पूछा गया की ये ईडी जो जब्त करता है पैसा, वो पैसे जाते कहां हैं? आपने कहा कि ये जो पैसे भ्रष्टाचारियों से लिए जाएंगे, वो आम लोगों तक पहुंचाए जाएंगे। वापस लौटाए जाएंगे। ये कैसे संभव होगा? इस पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने बहुत ही मार्मिक प्रश्न किया है। अभी हमने काफी पैसे जब्त किए हैं। हमने सवा लाख करोड़ की संपत्ति जब्त की है। हमने प्रॉपर्टी जब्त की है। अब हमने जब्त किया है, तो हम उसका ऑक्शन करके उस गरीब को जमीन वापस करने के लिए सोच रहे हैं। मैं दिमाग काफी लगा रहा हूं इसमें क्योंकि कि यह मेरे मन से हो रहा है कि यह गरीबों का पैसा है। इन लोगों ने अपने पद का दुरुपयोग करके लूटा है, इनको वापस मिलना चाहिए। अभी मैं लीगल टीम की मदद ले रहा हूं। मैंने जुडिशरी के लोगों से कहा कि कुछ रास्ता बताओ। रुपये पड़े रहने से मुझे क्या मतलब है। वैसे हम जो न्याय संहिता नई लाए हैं, उसमें कुछ सुविधाएं हम लाए हैं और वो कानून ऐसा बना, मेरे यहां भावनगर में, जब मैं मुख्यमंत्री था तो वो जो काला गुड़ होता है न, वो पकड़ा गया बहुत बड़ी मात्रा में। मतलब काला गुड़ गैरकानूनी शराब बनाने के उपयोग होगा। अब पुलिस थाने में रखा है, बारिश आई तो भीग गया, तो मच्चर मक्खी, इतना ढेर हो गया कि उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया। अब कानून यह कहता है इसको आप आप डिस्पोज नहीं कर सकते। तब से मेरे मन में था कि कानून बदलना चाहिए। यह जो नई न्याय संहिता आई है, उसमें सारे सॉल्यूशन लाए गए हैं।