रिंकू के हत्यारों दी जाये चौराहे पर खुलेआम फांसी- अमित मिश्र

कासगंज। रिंकू हत्या काण्ड से पूरे देश मे लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और दोषियों को खुले आम फासी की भी मांग कर रहे हैं।इसी कडी मे सोरो शूकर क्षेत्र सभासद अमित मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नामक रामभक्त बीजेपी कार्यकर्ता की जिहादियों के द्वारा निर्मम हत्या की गई है जो घोर निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दुसरे समुदाय के परिवार बाले उसके घर में घुसे, कुछ महिलाओं ने हाथ पैर पकड़े और बाकियों ने उन्हें चाकू से गोद दिया। क्या कसूर था उसका? सिर्फ यही ना कि वह निधि समर्पण के कार्यक्रम कर रहा था? राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह कर रहा था?

सभासद ने कहा कि इस प्रकार का निर्मम हत्या कांड किसी भी सभ्य समाज का परिचायक नहीं हो सकता। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उसके बाद अब दिल्ली में जिस प्रकार की हिंसक प्रतिक्रिया निधि समर्पण कार्यक्रम के दौरान दिखाई दे रही है राम विरोधी सेकुलर बिरादरी और कुछ मुस्लिम नेता जिस प्रकार का भ्रम फैला रहे हैं और वैमनस्य पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, रिंकू की हत्या उसी जहर का परिणाम है जो जिहादियों के मस्तिष्क में भर चुका है। सभासद ने कहा कि सरकार और न्याय तंत्र को घटना का संज्ञान लेकर दोषियों को शीघ्र खुलेआम फासी की सजा देकर देश मे आदर्श स्थापित करना चाहिए ।

रिपोर्ट: सचिन उपाध्याय,
कासगंज
मो. 9758779626

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *