भारत के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 साल में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 से भारतीय टेनिस फैन्स के लिए जबरदस्त खबर आयी है। भारत के शान व स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में इतिहास रच दिया है। रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है।
27 जनवरी शनिवार को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावसोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया। 43 साल बोपन्ना ने जीन-जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 40 साल की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ 2022 में फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ट्रॉफी जीती थी।
दूसरी वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने शनिवार को रॉड लेवर एरेना में एक टीम के रूप में अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने के लिए मास्टरक्लास प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में इटली की सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया। फाइनल मैच में इतालवी खिलाड़ियों ने रोहन-एब्डेन को कड़ी टक्टर दी।
हाल ही में रोहन बोपन्ना पुरुष युगल की रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर पहुंचे थे। बता दें कि कल ही गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए भी चुना गया है। बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने।