रोजाना 25- 25 घरो का होगा सर्वे
कोविड-19 विशेष सर्विलेंस अभियान को लेकर बैठक संपन्न
ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 विशेष सर्विलेंस अभियान के सम्बंध में सेक्टर मजिस्ट्रेटस के साथ आवश्यक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सर्वेलेंस अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद के समस्त ग्रामों में डोर-टू-डोर सर्वे हेतु 980 टीमें गठित की गईं हैं। साथ ही इन टीमों पर निगरानी हेतु सुपरवाईजर की टीमें भी बनायी गई हैं। प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25-25 घरों का सर्वे करेगी।
सर्वे के दौरान यदि किसी घर के सदस्यों में खांसी, बुखार, जुकाम व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखते हैं तो टीम उसकी सूचना कन्ट्रोल रुप में देगी। सर्विलांस टीम की सूचना पर सम्बंधित व्यक्ति की एन्टीजन के माध्यम से जांच की जाएगी। इसके साथ ही इन सर्वे टीमों एवं इनके सुपरवाईजरों के कार्यों की निगरानी एवं नियंत्रण हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट्स तैनात किये गए हैं।
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स अपने आवंटित न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों के प्रधानों को फोन नम्बर एवं अपनी अधीन कार्यरत सर्विलेंस टीम का फोन नम्बर अपने पास रखेंगे तथा प्रतिदिन सर्विलेंस की अद्यतन सूचना एवं संदिग्ध कोविड मरीज की सूचना कन्ट्रोल रुम को देंगे।
रिपोर्ट : राहुल साहू