रोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम ने किया ऋण वितरण।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 7/8/2020 को प्रातः 10:00 बजे ऑनलाइन स्वरोजगार संगम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश स्तरीय तृतीय ऑनलाइन ऋण वितरण भी किया गया। जिसके अंतर्गत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद(ओडीओपी) और अन्य योजनाओं के ऋण का वितरण किया तथा कलेक्ट्रेट के एनआईसी में अलीगढ़ डीएम चंद्र भूषण सिंह ने 6 लोगों को 71 लाख 70 हजार रुपये का ऋण वितरण किया। इसके साथ ही जीएम डीआईसी श्रीनाथ पासवान ने कहा कि इससे लोगो को रोजगार मिलेगा। प्रेरित एक जनपद-एक उत्पाद योजनांतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उत्पादों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों के क्रम में आज गर्वामेंट ऑफ यू पी और फिलपकार्ट के बीच एक एम आे यू हस्ताक्षरित हुआ फिलप कार्ट स्मार्थ कार्यक्रम शिल्पकारों हेतु अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़