आरटीआई का जवाब दें या पोस्टल आर्डर व आनलाईन पेमेंट का शुल्क वापस करें : मनीष कुमार राय
बलिया जनपद के विकास खण्ड सोहांव में नरायणपुर एक बडी ग्राम सभा है इस ग्राम में हुए विकास कार्य को लेकर गांव के ही मनीष कुमार राय ने अपने सोहांव ब्लाक के विकास कार्यो का लेखा-जोखा विकास खड सोहांव से सूचना के अधिकार आटीआई के माध्यम से सूचना मांगी थी जो अभी तक उन्हे नहीं मिली है मनीष राय से वार्तानुसार उन्होंने बताया कि मेरे बार-बार सूचना मांगने के बाद भी ब्लाक से कोई अपडेट नहीं मिल रहा है।
ज्ञात हो कि मनीष राय ने सबसे पहले आरटीआई 2020 में दिया फिर अगले वर्ष आनलाईन आटीआई डाला लेकिन आज तक इसका निस्तारण सूचना ब्लाक नहीं दे पाया है।
मनीष राय का कहना है कि इसमें लाखों के वारे न्यारे है इसलिए ब्लाक इसकी सूचना देने से बच रहा है और इसका संज्ञान व्हाटसैप के माध्यम से समय-समय पर एडीओ पंचायत व बीडीओ सोहांव को देते आया हू लेकिन आज तक ब्लाक से आटीआई का जबाब नहीं प्राप्त हुआ।
मामला बलिया जिले के विकास खण्ड सोहाँव के ग्रामसभा नरायनपुर में पंचायत निधि से हुए सभी विकास कार्यो की जानकारी हेतु वर्ष 2021 व वर्ष 2022 में ग्रामसभा नरायनपुर निवासी मनीष कुमार राय द्वारा आफलाईन व आनलाईन दोनों माध्यमों से आरटीआई आवेदन किया गया था।
बलिया जिले के सभी वर्तमान व पूर्व भाजपा जनप्रतिनिधियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरे शिकायत को संज्ञान में लेने की कृपा करें।
मेरे द्वारा आरटीआई आवेदन पर सोहाँव ब्लॉक जानकारी दे या फिर मेरा पोस्टल आर्डर का 10 रूपये वापस करें।@dayashankar4bjp@MPNeerajShekhar @virendramastmp pic.twitter.com/GkqbVyFPPd— मनीष कुमार राय (@manishraibjp) January 29, 2023
श्री राय ने बताया कि जब ये मामला ब्लाक में पहुंचा तो उनसे संपर्क कर उनको सोहाँव ब्लॉक मुख्यालय पर बुलाया तथा आरटीआई आवेदन के बदले लालच देकर मामले को निस्तारण करने का दबाव डाला गया। जिसपर श्री राय द्वारा असहमति जाहिर करते हुए केवल आरटीआई आवेदन का जवाब देने को कहा गया।
जिसपर ब्लॉक के विभागीय अधिकारियों द्वारा नाराजगी जताया गया। और आजतक किसी भी आरटीआई आवेदन पर कोई रिपोर्ट मनीष कुमार राय को नहीं दिया गया। इस बात की जानकारी सोहाँव ब्लॉक के बीडीओ से लेकर जिले के तमाम बड़े अधिकारियों को मनीष कुमार राय ने वाह्टसप मैसेज, ट्विटर व फोन के माध्यम से दिया। लेकिन किसी ने भी आरटीआई आवेदन पर संज्ञान नहीं लिया।
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल की किसी भी शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं होता है? आजतक इस शिकायत पर कोई अधिकारी संज्ञान नहीं लिया है?@dmballia @ChiefSecyUP @myogioffice @myogiadityanath @CMOfficeUP @BJP4UP @UPGovt @CMHelpline1076 @shalabhmani @kpmaurya1 @DBallia pic.twitter.com/MkKbrljOAS
— मनीष कुमार राय (@manishraibjp) June 27, 2022
अब शिकायतकर्ता मनीष कुमार राय ने मांग किया है कि या तो मुझे सोहाँव ब्लॉक आरटीआई आवेदन का जवाब दें या पोस्टल आर्डर व आनलाईन पेमेंट का शुल्क वापस करें।
आरटीआई रजिस्ट्रेशन नं. इस प्रकार है।
1- DIRPR/R/2022/80948
2- DIRPR/R/2022/81073
3-DIRPR/R/2021/82288
बीडीओ सोहांव का वर्जन
ग्राम पंचायत की जनसूचना प्रथम ग्राम सेक्रेटरी के द्वारा दी जाती है अगर वो नहीं देता है तो एडीओ पंचायत द्वारा दी जायेगी। मै इसका संज्ञान लेकर एडीओ पंचायत से बात करता हूं और तत्काल इसका निस्तारण भी किया जायेगा। मामला पहले से मेरे संज्ञान में नहीं था आज व्हाटसैप मैसेज मनीष राय का आया है और पूर्व में भी आया होगा लेकिन हमलोगों के पास इतने मैसेज आते है पूरे ब्लाक से कि एक-एक को देख पाना और उसमें अतिआवश्यक निकाल पाना संभव नही हो पाता है फिर भी मै इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर यथा संभव निस्तारण कराने की जल्द से जल्द कोशिश करता हूं। शिवांकित वर्मा (खंड विकास अधिकारी, सोहाँव ब्लॉक)