कासगंज अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन मौत!
कासगंज ।
पटियाली दरियावगंज मार्ग ग्राम गूंदरा गंज के निकट बिक्की अनियंत्रित होकर फिसल गई। बिक्की पर सवार सेवानिवृत कानूनगो 60 वर्षीय हरदयाल सिंह पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम पहरा थाना थाना राजा का रामपुर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को पटियाली सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें को मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी घटना ग्राम हीरा नगला के निकट हुआ जहां बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसमें बंटू पुत्र पुत्र नन्ने व ब्रज मोहन पुत्र पप्पू की मौत हो गई दोनों घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
रिपोर्ट – सचिन उपाध्याय