खैर चंडौस रोड पर कैंटर ने कार में मारी टक्कर, कार सवार चार महिलाएं घायल, सीएचसी में भर्ती।
अलीगढ़ खैर: चंडौस रोड पर गमी से लौट रहे स्विफ्ट डिजायर कार को कैंटर ने मारी टक्कर जिसमें कार सवार चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
कार चालक यामी ने बताया कि वह हाथरस से चंदौस के गांव जामुनका में सुबह गमी में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे तभी चंदौस रोड पर कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसमें मुन्नी खान, बिस्मिल्लाह, वारिसा, नूर बानो घायल हो गई जिनका सीएचसी में उपचार जारी है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़