सडक दुर्घटना में हुई मौत का मामला दर्ज

ललितपुर न्यूज : तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेशन रोड पुल पर 19 जुलाई 2020 को सड़क पार करते हुए समय अज्ञात वाहन की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पुत्र द्वारा दिए शिकायती पत्र पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पजींकृत कर लिया।
करीला निवासी भोले तनय स्व0 दमरू ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि 19 जुलाई 2020 की सुबह करीब 5 बजे उसके पिता सैर को निकले थे। तभी स्टेशन रोड पुल के समीप अज्ञात वाहन ने लापरवाही से चलाते हुए उन्हे कुचल दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी।
रिपोर्ट : राहुल साहू