पोषाहार वितरण किये सदर विधायक रामरतन कुशवाहा
ललितपुर न्यूज
जिला ललितपुर विकास खण्ड बिरधा के ग्राम जाखलौन अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सहरिया बस्ती में रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि 15 जुलाई को गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सदर विधायक रामरतन कुशवाहा,

अपर जिलाधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ ग्राम प्रधान द्वारा पोषाहार का वितरण किया गया एवं उनके द्वारा उपस्थित लाभार्थियों एवं ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग 2 गज की दूरी, मास्क लगाने, हाथ धोने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष निर्देश दिये गये कि घर से बाहर न निकले, खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें एवं समय-समय पर ए.एन.एम. से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें।
सदर विधायक व एडीएम द्वारा दो गर्भवती महिलाओं को गोद भराई करायी गयी।
रिपोर्ट – राहुल साहू