सहावर थाने में ईद, रक्षाबंधन पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित
कासगंज न्यूज़:
कासगंज जनपद सहावर में आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली परिसर में एसडीएम अशोक कुमार सिंह व सीओ शैलेंद्र सिंह परिहार की अध्यक्षता में पीस कमेटी का आयोजन किया गया।
जिसमें बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कस्बा के गणमान्य नागरिकों से आगामी त्यौहारों ईद उल जुहा व रक्षाबंधन के पर्व पर कोविड 19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घरों में रहकर त्यौहार मनाने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ शैलेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि सर्राफा व्यवसाइयों से अपील की जाती है कि अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं, दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना कोतवाली में दें। नवागत कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने कस्बे के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों पर कहीं भी कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा। ईद की नमाज घर में ही अदा करने के निर्देश दिए गए। कोई व्यक्ति प्रतिवंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं करेगा। किराए दार का वैरीफिकेशन जरूर कराएं, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना कोतवाली में दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खातों एवं पासवर्ड की जानकारी किसी को भी न दें। सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक सूचना अपलोड न करें ऐसा करने पर संवंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।इस दौरान बैठक में एसडीएम अशोक कुमार सिंह,सीओ शैलेंद्र सिंह परिहार, वीडीओ रविन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार बैस, रामकुमार साहू, राशिद अंसारी, मिर्जा शारिक बैग, पवन कुमार वार्ष्णेय, कपिल वार्ष्णेय, ऋषि कुमार वार्ष्णेय, गिर्राज किशोर वार्ष्णेय,डाक्टर भूदेव सिंह राजपूत,बशीम अहमद खुशरू, शहजाद सैफी,अजहर बेग, क्यामुद्दीन सैफी, हाजी इक़रार अहमद,साकिव महमूद,मास्टर असलम कुरैशी, मिर्जा ग्यास बेग, रियाजुद्दीन सहित आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट : सचिन उपाध्याय