शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती मनाई गयी

ललितपुर न्यूज : महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर गुरूवार को जिला बार भवन में उनकी महान क्रान्तिकारी विरासत को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चन्द्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माला-फूल अर्पित कर उनके महान क्रान्तिकारी व्यक्तित्व को याद किया गया। इसके बाद आजाद की विरासत और आज की चुनौतियां विषय पर चर्चा भी की गई।

जिला बार संघ के अध्यक्ष श्रीप्रकाश चौबे ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद क्रान्तिधारा के सशक्त हस्ताक्षर रहे। आजाद एक महान देशभक्त क्रान्तिकारी थे। समाज में समता के लिए संघर्षरत रहे और जलियावाला बाग कांड के बाद कांग्रेस की ओर से मुंह मोड़कर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के साथ गरमदल की राजनीती से जुड़े। एड.पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि आजाद के क्रांति के विचार और आदर्श आज भी हमारा आह्वान कर रहे है और पूंजीवादी कट्टर साम्प्रदायिक होती दुनिया में समाजवाद धर्मनिरपेक्षता की स्थापना और वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ाई-लडऩे की जरुरत है।

जल जंगल जमींन के सवाल पहले से भी ज्यादा जटिल हुए है, पूँजीवादी आर्थिकी ने शोषण के नए-नए तरीके खोज निकाले है। ऐसे में हमारे सामने आजादी के नायकों के पुण्य स्मरण, आदर्श और सिद्धांत ही एकमात्र विकल्प बचता है। आजादी के आंदोलन को याद करते हुए हमे महान चरित्रों से सीखते हुए अपनी ऊर्जा को देश समाज के निर्माण में लगाना होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला बार संघ के महामंत्री हरिराम राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।..

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *