सहकारी संघ सरया के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए सभापति राजेश राय भूषण एवं उपसभापति बी के उपाध्याय
सहकारी संघ सरया चुनाव में विकास खण्ड सोहाव के निर्विरोध निर्वाचित हुये सभापति राजेश राय भूषण एवं उपसभापति बी के उपाध्याय और जिला सहकारी बैंक हेतु सूर्यदेव राय, रियाजुदिन राजू ,हिमांशु राय,जयप्रकाश राम, PCF के लिए राजेश राय भरौली को चुना गया साथ मे बी पैक्स सरया के अध्यक्ष सुशील राय बबलू जी भी उपस्थित रहे।