संबित पात्रा और पुलित्ज़र लवर्स के बीच, ट्विटर पर छिड़ी जंग…बीजेपी प्रवक्ता ने कई फिल्मी हस्तियों को दिया करारा जवाब

भारतीय जवान, बच्चे को चुप कराता हुआ
‘भारतीय जवान, बच्चे को चुप कराता हुआ’

जम्मू कश्मीर के सोपोर में CRPF पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद और 3 सैनिक घायल हो गए। हमले में एक नागरिक भी जिहादियों का निशाना बना गया। मारे गए नागरिक का नाम बशीर अहमद है ।

हमले के बीच सामने आया हमारे सैनिकों का मानवीय चेहरा:

कश्मीरी भारतीय सैनिकों को भले ही अपना दुश्मन समझे लेकिन हमारे सैनिक उन्हें अपना मानने से कभी पीछे नहीं हटे। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए नागरिक के साथ उसका 3 साल का पोता था जिसको हमारे सैनिकों ने बचाकर उसके घर तक पहुँचाया।

बच्चे को बचाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल:

जिस बच्चे को हमारे सैनिको ने बचाया है उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहें हैं। जिहादियों के समर्थक इसे भारतीय जवानों का दिखावा कह रहे हैं।

संबित पात्रा ने फ़ोटो शेयर कर पुलित्जर प्रेमियों पर निशाना साधा:

बीजेपी प्रवक्ता ने एक फोटो शेयर की जिसमे 3 साल का बच्चा आतंकियों का निशाना बने दादा के शव के ऊपर बैठ कर रो रहा है। दरसअल संबित पात्रा का निशाना पुलित्जर पुरस्कार के नीतियों के ऊपर था। हाल ही में 3 कश्मीरी पत्रकारों को पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार पत्र में कश्मीर को लेकर भारत के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। विदेशी मीडिया हमेशा से भारत से संबंधित गलत तस्वीरों एवं खबरों को बढ़ावा देकर हमे कमजोर करने की कोशिश करता आ रहा है। कश्मीर में जिहादियों की बर्बता को सामने लाने के लिए पात्रा ने वह फ़ोटो शेयर की।

दिया मिर्ज़ा की बोलती करी बंद:

दिया मिर्ज़ा ने ट्वीट कर संबित पात्रा से पूछा कि “आप में थोड़ी सी भी सहानुभूति नहीं बची है?” इसका जवाब देते हुए पात्रा कहा कि “इस समय आपको अपने दिल के पास प्‍लेकार्ड रखना चाहिए जिसपर लिखा हो कि ‘मैं कश्‍मीर में पाक समर्थित जिहाद के लिए शर्मिंदा हूं’ ।” फिर  दीया मिर्ज़ा  ने कहा कि सवाल का जवाब नहीं दिया तो बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ‘मेरे मन में हमारे सैनिकों के लिए सहानुभूति हैं,  हर भारतीय नागरिक के लिए है,  चाहे वो किसी भी धर्म का हो।

विशाल ददलानी को भी लिया निशाने पर:

संगीतकार/गायक विशाल डडलानी ने जब इसे ‘पात्रा की घिनौनी सोच’ कहा तब संबित पात्रा ने कहा, “सच्चाई बोलने पर आप को मेरी सोच घिनौनी लगती है, काश इतना ही घिनौना आपको जिहाद भी लगता।

सरदेसाई को भी मिला जवाब:

मशहूर TV एंकर राजदीप सरदेसाई ने संबित पात्रा को मानवतावाद का पाठ पढ़ाने आये, इसका जवाब देते हुए बीजेपी नेता के कहा कि, यहाँ मानवतावाद का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकवाद है। जिसका पर्दाफाश होना जरूरी है।

ये पुलित्ज़र-पुलित्ज़र क्या है:

पुलित्जर पुरस्कार , संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है जो समाचार पत्रों की पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत  के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को प्रदान किया जाता है। इसे हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ़ पुलित्ज़र ने 1917 में प्रारम्भ किया था।

धारा 370 हटाने के बाद वहां पैदा हुए  हालात से संबंधित फ़ीचर फ़ोटो के लिए तीन कश्मीरी पत्रकारों को पुरस्कृत किया गया है।  ये तीन फोटोग्राफर हैं चिन्नी आनंद, मुख्तार खान और यासिर दार। तीनों एसोसिएटेड प्रेस न्यूज एजेंसी के लिए काम करते हैं।

इस पुरस्कार के लिए 132 मशहूर भारतीय हस्तियों ने आपत्ति जताई:

पुलित्ज़र पुरस्कार देने वाली संस्था के खिलाफ 132 जानेमाने भारतीय हस्तियों ने पत्र लिखकर  आपत्ति जताई। संस्था की नीतियों पर हमेशा से सवाल उठता आ रहा है। गलत फ़ोटो एवं खबरों को बढ़ावा देकर भारत के खिलाफ एक लॉबी तैयार करने का आरोप लगता आ रहा है।जिनलोगों ने आपत्ति जताई है उनमें प्रमुख हैं, प्रभु चावला, किरण खेर, योगेश्वर दत्त, जीडी बख़्शी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *