संगम लाल सांसद भाजपा प्रत्याशी प्रतापगढ़ ने रामानुज आश्रम में लिया आशीर्वाद
प्रतापगढ़ रामानुज आश्रम संत रामानुज मार्ग शिवजीपुरम में होलाष्टक की समाप्ति एवं चैत्र मास के शुभारंभ पर प्रातः काल हस्त नक्षत्र के पावन अवसर पर संगम लाल सांसद प्रतापगढ़ आशीर्वचन लेने पहुंचे।
जहां धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास ने आपको भगवान शालिग्राम का पंचामृत का चरणोंदक अंगवस्त्रम ,भगवान श्री जगन्नाथ जी का महाप्रसाद एवं रामानुज पञ्चाङ्गम प्रदान करके आशीर्वचन प्रदान किया। आपने कहा कि हस्त नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है और हस्त नक्षत्र के मंडल का स्वामी सूर्य है। सूर्य सभी ग्रहों का राजा है आपको पुनः राज योग है। आगे ठाकुर जी जाने ।
मां शीतला एवं ब्राह्मणों के आप परम भक्त हैं।भगवान श्री जगन्नाथ पर विश्वास रखिए और अपना काम कीजिए। इस अवसर पर विश्वम प्रकाश पांडे अभिषेक पांडे एवं पंकज शुक्ला उपस्थित रहे। आश्रम से बाहर निकलते ही गौ माता आयीं।जिन्हें सेब खिलाकर आपने आशीर्वचन प्राप्त किया।