संगम लाल ने डॉक्टर लोहिया के विचारों को आत्मसात कर लिया था:– धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास
प्रतापगढ़ समाजवादी विचारक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के शिष्य संगम लाल शुक्ल पूर्व विधायक की चौथी पुण्यतिथि विवेक नगर में राजेंद्र सिंह एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष जूनियर बार एसोसिएशन की अध्यक्षता में मनाई गई।
सर्वप्रथम धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने आपके चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण करने की पश्चात कहा कि संगम लाल जी परम ही समाजवादी सिद्धांतों के पोषक थे। आपने डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों को आत्मसात कर लिया था आपकी कथनी और करनी में फर्क नहीं था। हिंदी आंदोलन के सत्याग्रह में आपने मुंबई से लेकर कच्छ तक पदयात्रा किया था। आपातकाल के दिनों में आप पंडित सूर्यबली पांडेय एडवोकेट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संयोजक जन संघर्ष समिति के नेतृत्व मीसा में जेल गए और अलीगढ़ जेल में अपना जीवन जिलों में बिताया ।1977 में आप जनता पार्टी से सदर विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजय श्री प्राप्त की लोक बंधु राज नारायण के आप परम समर्थक थे।
मुख्य अतिथि इंद्रभाल मिश्रा एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष जूनियर बार एसोसिएशन ने कहा कि आप सदैव न्याय के पथ पर चले गरीबों मजलूमों की सेवा करते हुए अपना जीवन बिताया।
अन्य वक्ताओं में संतोष भगवन संपादक लोक मित्र ऋतुनंदन ओझा एडवोकेट हेमंत नंदन ओझा एडवोकेट हरिकेश त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष जूनियर बार संतोष मिश्रा पूर्व मंत्री जूनियर बार संतोष सिंह महामंत्री जूनियर बार रविंद्र कुमार रावत एडवोकेट राहुल सिंह गया प्रसाद ओझा एडवोकेट रामराज ओझा एडवोकेट राम विशाल पांडे हृदय नारायण शुक्ल प्रधानाचार्य कमलेश शुक्ला डा आमोद शुक्ला आनोद शुक्ला आशीष शुक्ला सहित अनेक लोगों ने आपको एक महा मानव तथा सच्चा समाज सेवक बताया बताते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने मांग किया कि आपकी एक मूर्ति नगर पालिका क्षेत्र में लगाई जाए। अंत में देवनारायण शुक्ला एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया