संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा पास करने पर हुआ सम्मान
( ललितपुर न्यूज,) जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक समारोह में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जनपद का नाम रोशन करने वाले प्रखर जैन सतभैया का स्वागत व सम्मान किया गया तथा उन्हें बैज माला एवं शॉल उढ़ाकर एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोगों ने कहा की चयनित प्रखर सतभैया व्यापारिक पृष्ठभूमि परिवार से हैं एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचार धारा से ओत प्रोत हैं। इनके चयन पर व्यापार मंडल ने सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी एवं संचालन महामंत्री अनिल जैन ने किया।
रिपोर्ट : राहुल साहू