संक्रमित व्यक्ति की लोकल स्तर पर पहचान उजागर करने की मांग करते हुए डीएम को दिया ज्ञापन
ललितपुर न्यूज: जनपद में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर एक सुझाव पत्र युवा अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को दिया है।
इस पत्र के जरिए उन्होंने कोरोना संक्रमित हुए लोगों की पहचान लोकल स्तर पर उजागर किये जाने की मांग उठायी है। पत्र में युवा अधिवक्ताओं ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में गंभीर हालत बने हुए हैं।
विगत दो दिनों में ललितपुर शहर में ही संक्रमितों की संख्या आश्चर्य चकित तरीके से बढ़ी है, इसे लेकर उन्होंने अपील की है कि कोरोना संक्रमितों की पहचान को लोकल स्तर पर उजागर की जाये, ताकि संक्रमित के सम्पर्क में आये लोग स्वयं को सुरक्षित करने के लिए आगे आ सकें।
इसके अलावा सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति स्वयं कोरन्टाइन हो सके और अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सके, क्योंकि समय निकलने पर जब संक्रमित हो जाते हैं तो यह वायरस फैल जाता है। ऐसी स्थिति में उन्होंने विभिन्न सुझावों पर विचार किये जाने की मांग उठायी है। पत्र देते समय युवा अधिवक्ता अनुराग सिंह लोधी, मुकेश सिंह लोधी करमरा, शशिकान्त सिंह लोधी, अनूप कुमार राजपूत आदि मौजू रहे।
रिपोर्ट: राहुल साहू