संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहें लोग- डीएम

ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा हेतु कोर कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सर्वेलेंस अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृश्टिगत जनपद के समस्त ग्रामों में डोर-टू-डोर सर्वे हेतु 980 टीमें गठित की गईं हैं। साथ ही इन टीमों पर निगरानी हेतु सुपरवाईजर की टीमें भी बनायी गई हैं। प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25-25 घरों का सर्वे करेगी। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि सर्वे के दौरान यदि किसी घर के सदस्यों में खांसी, बुखार, जुकाम व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखते हैं तो टीम उसकी सूचना कन्ट्रोल रुप में देगी। सर्विलांस टीम की सूचना पर सम्बंधित व्यक्ति की एन्टीजन के माध्यम से जांच की जाएगी। इसके साथ ही इन सर्वे टीमों एवं इनके सुपरवाईजरों के कार्यों की निगरानी, नियंत्रण एवं अनुश्रवण हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट्स तैनात किये गए हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स अपने आवंटित न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों के प्रधानों को फोन नम्बर एवं अपनी अधीन कार्यरत सर्विलेंस टीम का फोन नम्बर अपने पास रखेंगे तथा प्रतिदिन सर्विलेंस की अद्यतन सूचना एवं संदिग्ध कोविड मरीज की सूचना कन्ट्रोल रुम को देंगे। यदि मरीज एसिंप्टोमेटिक है तो उसे होम आइसोलेष्ज्ञन में रखा जाएगा, परन्तु यदि मरीज सिंप्टोमेटिक है तो उसे अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जाएगा।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *