सहरिया समुदाय पर पुलिस का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं : आम आदमी पार्टी
ललितपुर न्यूज : जनपद में अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के लोगों पर विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा किये जा रहे उत्पीडऩात्मक कार्यवाही को रोके जाने एवं सिलगन-राजघाट रोड स्थित अण्डर ब्रिज से बारिश के पानी की निकासी न होने एवं नगर पालिका परिषद द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जांच कराये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने मण्डलायुक्त सुभाषचंद्र शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया है कि विगत कुछ दिनों से पुलिस द्वारा गरीब, असहाय अनुसूचित जाति-जनजाति के सहरिया आदिवासियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा सहरिया समुदाय के लोगों पर अनैतिक दबाव बनाने के लिए झूठे मुकद्दमें दर्ज किये जा रहे हैं, जिससे भय व्याप्त है। ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद प्रशासन व पुलिस की निष्क्रियता सामने आ रही है।
आरोप लगाते हुये बताया कि जखौरा थानाध्यक्ष द्वारा राजपुर निवासी बृषभान सहरिया को अनैतिक बल प्रयोग करते हुये मानवमूत्र पिलाने की घटना संज्ञान में आयी, जो कि काफी निंदनीय है। इसके अलावा पुलिस द्वारा विपक्षियों से सांठगांठ कर झूठा मामला दर्ज करा दिया है। थाना गिरार क्षेत्र में एक दलित व्यक्ति का ट्रैक्टर दबंगों द्वारा छीन लिया गया, जिस पर कार्यवाही नहीं की गयी। इसके अलावा बानपुर, गिरार व तालबेहट पुलिस द्वारा भी गरीब सहरिया आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसका विरोध करते हुये आम आदमी पार्टी ने कार्यवाही की मांग उठायी।
रिपोर्ट -राहुल साहू