सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर भाजपा ललितपुर ने अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि, सरदार पटेल जी के जीवन के बारे में बताया गया
ललितपुर संवाददाता राहुल साहू खिरिया।
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर भाजपा ललितपुर ने अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि, सरदार पटेल जी के जीवन के बारे में बताया गया।
ललितपुर – भारतीय जनता पार्टी ललितपुर ने आज आजाद भारत के पूर्व गृह मंत्री एवं लोहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने उन्हें उनकी प्रतिमा के पास पहुंच कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीं और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड ने कहा कि सरदार साहब सही मायने में किसान नेता थे उनका बारदोली का किसान आंदोलन भारतीय इतिहास में प्रथम वृहद किसान आंदोलन कहा जाता है इतने महान व्यक्तित्व होने के बाबजूद वह साधारण वेषभूषा में रहा करते थे । सहकारी बैंक के जिला अध्यक्ष हरीराम निरंजन ने कहा कि वे सदैव त्याग की मूर्ति वन उभर कर हमारे सामने आते हैं वे राष्ट्र और संगठन के हित में कई बार बड़े बड़े त्याग करते हैं और एकता बढ़ाने का कार्य करते हैं । बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने कहा कि भारत की तमाम रियासतों के एकीकरण में उनकी महती भूमिका रही है । ।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहें के गगनभेदी नारे भी लगाए।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरीराम निरंजन, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, जिला महामंत्री बब्बूराजा बुन्देला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश कुमार खटीक, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला मंत्री महेश भैया,ध्रुव सिंह सिसौदिया,नगर महामंत्री दीपक पाराशर,रवि साहू रुपेश साहू, नगर मीडिया प्रभारी नितिन पन्थ,(सोनू कोरी) गोल्डी राजपूत नगर मंत्री संतोष नायक अजय साईकिल,गब्बर अहिरवार,डा तेजस्व श्रीवास्तव,दीपक वैध,रमन सरदार,मनोज योगी अवदेश शर्मा ,आदि उपस्थित रहे ।