सरकार का इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र 2024-25 के अंतर्गत बजट पर चर्चा करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में कहा कि सरकार का इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार सात लाख 36 हजार करोड़ रुपये है। ये बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता के आकार को देखते हुए उनके जीवनस्तर को उठाने के संकल्प के साथ प्रस्तुत किया गया है। उत्तर प्रदेश, देश में डिजिटल रूप से लेनदेन के लिये पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं अग्रणी हैं। आज राज्य में 29 हजार 705 बैंकिंग शाखाएं हैं जबकि दो लाख से अधिक बैंकिग कॉरेस्पॉन्डेट काम कर रहे हैं। श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आईटीआर भरने में दूसरे स्थान पर है। जून 2023 में 12 लाख आईटीआर फाइल किये गये हैं जो ये दर्शाते हैं कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है।

तीन वर्ष कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना करने के बावजूद हमारी सरकार उत्तर प्रदेश की जीडीपी को दोगुना करने में सफल रही। आजादी के बाद से लेकर के 2017 तक उत्तर प्रदेश की कुल जीडीपी 12 और 13 लाख करोड़ के बीच में थी। यानी 70 वर्ष लगे जितना उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी को पहुंचने में, कोरोना जैसी महामारी का सफलतापूर्वक सामना करने के बावजूद मात्र सात वर्ष में हमने उत्तर प्रदेश की जीडीपी को दोगुना करने में सफलता प्राप्त की। उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने में सफलता प्राप्त की।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि जो बजट प्रस्तुत किया गया है उसमें 90 प्रतिशत गरीब जनता के लिए क्या है। श्री यादव ने कहा कि पिछले सात सालों में सरकार कोई नया बिजली प्लांट नहीं लगा पाई है। बजट पर चर्चा में अब तक पक्ष-विपक्ष के कुल 93 सदस्यों ने हिस्सा लिया है। इससे पहले विधान परिषद में आज समाजवादी पार्टी ने शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी न मिलने के कारण आत्महत्या किये जाने का मुद्दा उठाया और भाजपा सदस्य विजय बहादुर पाठक ने उत्तराखंड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने के संबंध में बधाई की सूचना भी दी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *