तहसील पाली व ब्लाक बिरधा में बनें सर्व सुविधा युक्त अस्पताल -एड मुकेश करमरा

मा उ प्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्रीय सासंद व ललितपुर जिले के जनप्रतिनिधि ।
बिरधा-तहसील पाली में अस्पताल को लेकर लम्बे समय से अस्पताल की मांग की जा रहीं हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन द्वारा हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता नगर पंचायत बाली को तहसील की सौगात तो मिल गयीं लेकिन अस्पताल के नाम पर तहसील वासियो का भारी परेशानियां का सामना करना पड रहा है ।पाली तहसील के अन्तर्गत बालाबेहट नाराहट, गौना,डोगराकला,डोगराखुर्द,आदि बडे गाँव आते है लेकिन अस्पताल न होने के कारण मरीजों को जिला मा काशीराम चिकित्सालय मे भर्ती करना पड़ता है ।दूरी अधिक होने के कारण कई बार मरीज रास्ते में दम तोड देते हैं ।वही ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा में भी सुविधाओ का अभाव बना हुआ है ।बिरधा के अस्पताल में महिला डाक्टर नहीं है ।तथा वर्तमान स्थिति को देखते हुयें संसाधनो का अभाव बना हुआ है ।इसी स्थिति में मा स्वास्थ्य मन्त्री उ प्र सरकार जी से निवेदन हैं कि नगर पाली व ब्लाक मुख्यालय बिरधा में आधुनिक सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाए।जिससे क्षेत्र वासी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें ।

बिरधाब्लाकमुख्यालयपरकरमरा,कैथौरा,ठगारी,बरौदिया,पटौआ,हरपुरा,मगरपुर,बछलापुर,ऐरावनी,निवाई,निवाहो,घुटारी,बरौदा,भौता,रमपुरा,सतरवाश,टीला,अन्डेला,मैनवार,सतौरा,बमरौला,बिजयपुरा,पठारी आदि गांवो के मरीज बिरधा दवा कराने आते हैं ।वही *पाली तहसील मुख्यालय पर पाली से 22किलोमीटर दूर स्थित गाँव *बालाबेहट,तथा म प्र बोर्डर पर स्थित गाँव के लोग उपचार के लिये पाली आते हैं ।
जनहित में मा उ प्र सरकार व ललितपुर के जनप्रतिनिधिओ से निवेदन है कि उक्त मांगो पर तत्काल संज्ञान लिया जाए !!

रिपोर्ट : राहुल साहू खिरिया “”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *