60 बोरा कनाडियन मटर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
महराजगंज- महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट के टोला जसवल में भगवानपुर चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह एक पिकप कि तलाशी के दौरान पिकप में रखा हुआ 60 बोरी कनाडियन मटर बरामद हुआ पिकप के साथ पकड़े गए युवक ने अपना नाम बिनोद पुत्र लालमन निवासी सिरसिया थाना नौतनवां बताया सोनौली पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए कस्टम भेज दिया इस दौरान चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह आरक्षी रामानंद यादव, प्रतीक कुमार, रमेश गुप्ता, इस्तिखार अंसारी एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
अरविन्द पटेल, महराजगंज