60 वर्ष के वृद्ध को बेरहमी से पीटा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
जनपद ललितपुर ग्राम सुनवाहा के रामसेवक, रतीराम , लाखन पुत्र पन्ना ने नशे की हालत में 60 वर्ष के बृद्ध हरदयाल लोधी को बेरहमी से की पिटाई बृद्ध जिला चिकित्सालय भर्ती, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार ।
ग्राम सुनवाहा के दबंग रामसेवक, रतीराम, लाखन पुत्र पन्ना ने नशे की हालत में बहुत बेरहमी से 60 वर्ष के बृद्ध हरदयाल लोधी को पीटा, उक्त हरदयाल की हालत गम्भीर है पुलिस से शिकायत पर कोई सुनवाई नही, पीड़ित को गम्भीर चोटें आई है और दबंग लोग ज़िला चिकित्सालय पहुँचे पीड़ित को राजीनामा के लिए धमकाने दी मारने की धमकी पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक ने दिया न्याय का आस्वासन ।
रिपोर्ट राहुल साहू