Watch: सट्टे की खबर लगाने पर पत्रकार के ऊपर हुआ हमला, पुलिस ने मामूली धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।

पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है वैसे तो पत्रकारो पर हमले कोई नई बात नही है लेकिन पत्रकारो की शिकायत पर पुलिस द्वारा ज्यादातर मामलों में सही मुकदमा नही किया जाता दर्ज।

ललितपुर थाना तालवेहट पत्रकार मुकेश कुमार रजक ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक ललितपुर को दिया।  ज्ञापन में बताया है कि 17 जनवरी को दोपहर में तरगुंवा चौराहे पर खड़ा था कि कुछ नामजद लोग आए और एक राय होकर गालियां देते हुऐ बोले कि बहुत बड़ा पत्रकार बन रहा है। तूने हम लोगों के सट्टे वाली खबर क्यों चलाई और सभी लोग जाति सूचक शब्दों से बोले कि तुझे आज सुधार देंगे और पत्रकार सुरेश कुमार रजक की पिटाई कर दी।  जिसकी चोटें उसके शरीर में अलग से ही दिख रही थी वहीं कोतवाली तालबेहट में दिए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और 151 में ही जमानत दे दी गई।  पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पत्रकार ने बताया है कि उक्त लोग दबंग किस्म के लोग हैं जिससे हमें जान माल का खतरा भी है ।

रिपोर्ट राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *