एसडीएम खैर ने तहसील में आए फरियादियो की जन समस्याओं को सुनकर किया निस्तारण।
अलीगढ न्यूज़:
अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह ने तहसील में आए फरियादियो की जन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया।
तथा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या लंबित नही रहनी चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ एसडीएम खैर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जन समस्याओं को सुना है।इस मौके पर तहसीलदार भी मौजूद रहे।
गांव बामोती में दबंगों ने बुजुर्ग की जमीन पर हथियारों के बल पर किया कब्जा, पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत:
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के गांव बामोती निवासी शिवचरण ने आज एसडीएम से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही दबंगों ने हथियारों के बल पर उसकी सवा 4 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है।
पीड़ित बृद्ध शिवचरण ने बताया कि वह 3 साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है आज फिर उसने एसडीएम अंजनी कुमार को लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव