सैम्पिल देने से मना करने वालों पर होगा मुकद्दमा दर्ज

ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा हेतु कोर कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने डोर-टू-डोर सर्विलांस की समीक्षा करते हुए कंटेनमेंट जोन में गहन सर्विलांस करने एवं एंटीजन टेस्ट किए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने डा.जे.एस. बक्शी को निर्देश दिए कि अमरपुर मंडी के प्रशासनिक भवन में तीनों फ्लोर पर क्रह्र वाटर की सुविधा सुनिश्चित करें।

इस दौरान सीएमओ ने बताया कि जनपद में 10 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, डॉक्टर्स की टीमें होम आइसोलेशन के मरीजों से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने होम आईसोलेशन के मरीजों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

सीएमओ ने बताया कि अमरपुर मंडी के प्रशासनिक भवन में 60 बेड की व्यवस्था करा दी गई है, जिसे बढाकर 140 बेड किया जाना है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन के मरीज जिन घरों में रखे गए हैं वहां होम आइसोलेशन के नोडल चिकित्सक द्वारा 4&4 फुट का बैनर लगाया जाए जिसमें लिखा गया हो कि इस घर मे कोरोना मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही नगर पालिका द्वारा उस मोहल्ले में इस बात की मुनादी भी कराई जाए। इसके साथ ही मरीज के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जो लोग पाए जाते हैं उन्हें सैम्पलिंग कराना अनिवार्य है, यदि कॉन्टेक्ट का कोई भी व्यक्ति सैम्पल देने से मना करता है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराकर बलपूर्वक सैम्पल लिया जाएगा। बैंक, बाजार या किसी भी दुकान पर यदि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता हुआ पाया जाता है तो सम्बंधित के विरुद्ध स्नढ्ढक्र दर्ज कराई जाएगी। जनपद के सभी बैंकों में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा, यदि किसी बैंक में सेनेटाइजेशन नहीं कराया जाता तो उस बैंक से जुर्माना वसूला जाएगा। यदि किसी कार्यालय में कोविड पॉजिटिव मरीज पाया जाता है तो उस कार्यालय को दो दिन तक बंद किया जाएगा, इन दो दिनों में कार्यालय को सेनेटाइज्ड कर अन्य कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका के कर्मचारी, बैंक ड्यूटी वाले कर्मचारी, पुलिस, होमगार्ड तथा पीआरडी के ऐसे जवान जिनकी ड्यूटी चौराहों पर लगी हो, का साप्ताहिक तौर पर प्रत्येक सप्ताह एंटीजन टेस्ट कराया जाए। इसके साथ ही सभी पत्रकार एवं मीडिया बंधुओं का भी एंटीजन टेस्ट किया जाना अनिवार्य है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अपील की कि यदि किसी भी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार, गले में तकलीफ या सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल उसकी सूचना कन्ट्रोल रुम के नम्बर 05176-274371 पर दें।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *