विशेष सर्विलांस अभियान की डीएम ने की समीक्षा
ललितपुर न्यूज़
जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 विशेष सर्विलांस अभियान की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जनपद में एक एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गई है, जिसके लिए सीडीओ प्रभारी तथा एडीएम, एएसपी, सीएमओ एवं डीपीआरओ को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर राउण्ड द क्लॉक क्रियाशील रहेगा, जिसमें उक्त नामित अधिकारी प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्विलांस करने वाली टीम की कार्ययोजना बनायेंगे तथा टीम द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर प्रगति आख्या शासन के चिकित्सा अनुभाग-5 को प्रेषित करेंगे। इसके साथ ही नामित सदस्यों द्वारा टेस्टिंग की स्ट्रेटजी बनाकर उसका क्रियान्वयन करना, त्वरित गति से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना, किसी व्यक्ति के कोविड धनात्मक होने पर उसे तत्काल कोविड अस्पताल पहुंचाना, कोविड अस्पतालों की व्यवस्था का अनुश्रवण तथा मरीजों से रैण्डम आधार पर फोन पर व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेना तथा एक केन्द्रीयकृत व्यवस्था स्थापित करते हुए एम्बुलेंस की सेवा को सुचारु रुप से संचालित कराना, जिससे मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके।
इसके अलावा साप्ताहान्त में जनपद में सेनेटाइजेशन के विशेष अभियान का अनुश्रवण करना, समस्त कोविड समर्पित चिक्त्सि इकाईयों में एडमिशन एवं डिस्चार्ज का रियल टाइम अनुश्रवण करना तथा कोविड पोर्टल पर सूचनाओं को अपडेट कराना तथा जनपद की समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाईयों में सफाई एवं खान-पान की व्यवस्था का दैनिक अनुश्रवण करना आदि कार्य सम्पादित किये जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में निर्देश दिये कि सर्विलांस टीमें लगातार भ्रमण पर रहेंगी, डीपीआरओ प्रत्येक ग्राम में मुनादी करायें। यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। सर्विलांस के मामले में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि किसी गांव में जल भराव या गंदगी का एकत्रण हुआ तो प्रधान और सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – राहुल साहू