शाहजहांपुर: फर्जी शिक्षकों की धर-पकड़ जारी, फर्जी शिक्षक गिरफ्तार भेजा जेल
खुदागंज(शाहजहांपुर): कई वर्षों तक फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात रहे खुदागंज क्षेत्र के गांव गाजीपुर धूम गढ़ के प्राथमिक विद्यालय में कई वर्ष पूर्व सहायक अध्यापक के पद पर तैनात रहने वाला सुनील कुमार पुत्र वेद सिंह यादव, निवासी ग्राम यादव कॉलोनी शिकोहाबाद था। जो अनिल कुमार पुत्र मेघ सिंह के नाम से फर्जी अभिलेखों के सहारे गाजीपुर प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करता रहा। कुछ माह पूर्व जब जांच शुरू हुई तो उक्त अध्यापक के अभिलेख फर्जी पाए गए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही यह वांछित चल रहा था । मुकदमा दर्ज होने के बाद उक्त ड्यूटी छोड़ कर चला गया था जिसे खुदागंज पुलिस ने शिकोहाबाद कि यादव कॉलोनी के उसके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट: उर्वेश सिंह