शासन के रोक के बावजूद कट रहे है मवेसी
आज़मगढ़: मेंहनगर। प्रतिबंधित मवेशियों को काटे जाने पर शासन ने रोक लगा रखी है। इसके बाद भी सैकड़ों प्रतिबंधित मवेशियों को काटकर शारदा सहायक खंड 23 नहर में बहा दिया गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासनिक अमले के साथ ही भाजपा नेता को दी। भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और एसपी को फोन पर जानकारी देने के साथ ही सीएम पोर्टल पर भी सूचना भेज दी। घंटों बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और पानी का बहाव रोक कर जेसीबी से शवों का निकाल कर डिस्पोज कराया।
मेंहनगर-गोसाई की बाजार मार्ग स्थित करांट चट्टी के पास शारदा सहायक खंड 23 नहर ठेकमा रजवाहा में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में कटे प्रतिबंधित मवेशियों को बहते देखा। वहीं मांस की दुर्गंध से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासनिक अमले को दिया लेकिन घंटे भर बाद भी कोई नहीं पहुंचा। इस पर भाजपा के पूर्व जिलामंत्री अरविंद सिंह को घटना से अवगत कराया गया। सूचना पर पूर्व जिलामंत्री भाजपा तत्काल मौके पर पहुंच गये और मौका मुआयना करने के बाद एसपी त्रिवेणी सिंह को फोन पर पूरी जानकारी दी। इसके साथ ही सीएम पोर्टल पर भी प्रकरण को डाल दिया। इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अमला हरकत में आया। एसडीएम, सीओ के साथ ही एसओ मौके पर पहुंच गए और नहर के पानी का बहाव रोकवा कर जेसीबी की मदद से प्रतिबंधित मवेशियों को निकलवा कर डिस्पोज कराने की कवायद में जुट गए। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब प्रतिबंधित मवेशियों के काटे जाने पर रोक है तो ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में मवेशी कहां काटे गए। वहीं एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/H7n3pcE4g3c
रिपोर्ट : आलोक सिंह आज़मगढ़