शासन की गाइड लाइन का अनुपालन कर मनायें बकरीद का त्योहार
ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार बकरीद के सम्बंध में आवश्यक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद मुस्लिम समुदाय का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसे पूरा मुस्लिम समुदाय मनाता है, किन्तु वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस बार यह त्यौहार हम सभी को काफी एतियात के साथ मनाना होगा। जनपद में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हमें शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार का आयोजन करना है।
मस्जिद में कम से कम लोग एकत्रित हो
त्यौहार के दौरान होने वाले अनुष्ठानों को बिना भीड़ एकत्रित किये सम्पन्न कराना है, साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में कम से कम संख्या में जाकर नमाज अदा करें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। नमाज पढऩे से पूर्व मस्जिदों को अच्छी तरह से सैनेटाइज्ड करा लें।
सार्वजनिक स्थानो पर बली न दे
इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिये कि बकरीद के दौरान जानवर की कुर्बानी देने का रिवाज है, जिसे निर्धारित स्थान पर ही सम्पन्न करें, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं होगी। साथ ही जानवर का खून नालियों में नहीं बहना चाहिए, इसके लिए कच्चे या मिट्टी वाले स्थान का चयन करें। कुर्बानी के दौरान चार से ज्यादा लोग एकत्रित न हों। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जो दिशा-निर्देश दिये गए हैं उनका पूर्ण रुप से पालन किया जाएगा।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील की कि बकरीद के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दें, सभी लोग अपने घर पर ही रहकर त्यौहार मनायें। अनिवार्य रुप से मास्क पहनें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके साथ ही वाहनों पर निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी न बैठायें, क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से लडऩे के लिए शासन अनवरत प्रयास कर रहा है, ऐसे में जनता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए, तभी इस महामारी से हम सभी लड़ सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने की लोगों से अपील
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने सभी जनपदवासियों को बकरीद के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। साथ ही बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तहर से मुस्तैद रहेगा, कही भी किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी। सभी जनपदवासी अपने घरों में रहकर त्यौहार मनायें, साथ ही त्यौहार के दौरान मस्जिदों में भीड़ एकत्रित न करें, शासन द्वारा जो दिशा-निर्देश दिये गए हैं वे हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए हैं, उनका पालन करें व सरकार के प्रयासों में अपनी जिम्मेदारी निभायें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज सहित मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : राहुल साहू