शिक्षा के नये आयामों को लेकर अनुभव किये साझा
ललितपुर न्यूज : मिशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन के तत्वाधान में एक ग्लोबल वेबीनार का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा के निदेशक डा.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह उपस्थित रहे। अन्तर्राष्ट्रीय अतिथियों में टैक्सास अमेरिका से बंदना सिरौठिया, पेंसिलवेनिया अमेरिका से डा.स्वाति मिश्रा, सेंटिआगो चिली से अर्नेस्टो विवेन्को (डिप्टी डारेक्टर), शिव नाडर फाउंडेशन से विजय आनंद वर्मा, शिव नाडर फाउंडेशन के आईसीटी कंटेंट डेवलपर अनुज गोस्वामी, चिली से विक्टर सेंटर डोर, कोलंबिया से एरिका जेनीटा तथा मारिया लूना प्रमुख वक्ताओं के रूप में रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय अतिथियों ने वेबीनार में अपने उदबोधन में कोविड-19 के पीरियड में के समय में शिक्षा में चल रहे प्रयासों के बारे में बताया। अमेरिका से क्लीनिकल रिसचर डा.स्वाति मिश्रा ने बताया कि इस कोविड-19 पीरियड में शिक्षकों को विद्यार्थियों के साथ आत्मीयता के साथ जुड़ाव रखना होगा भावनात्मक लगाव के द्वारा ही उन्हें इस अवधि में मानसिक तनाव से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने भारत में शिक्षा के क्षेत्र में लिंग भेद की समस्या को भी उठाया।
रिपोर्ट – राहुल साहू