तकनीकी खराबी के बीच ऑफलाइन अवकाश ले सकेंगे शिक्षक
ललितपुर न्यूज
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश व वित्त एवं लेखाधिकारी सौरव सिंह से मिला। इस अवसर पर वित्त प्रतिनिधिमंडल ने दोनो के समक्ष प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधान अध्यापक की वेतन अवरुद्ध करने का आदेश निर्गत किया था।
उस पर संगठन के पदाधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी के बीच काफी गरमा गरम वार्तालाप हुई जिसके अंत में इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जिन शिक्षकों का मार्च 2019 खाते में बचे हुए पैसे जमा कर दिए गए हैं या उसका विवरण खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर दिया गया है उनकी वेतन अवरुद्ध नही की जाएगी। इस आशय का पत्र निर्गत करने का आदेश संगठन के समक्ष दिया गया। यह भी कहा गया कि जिन शिक्षकों ने अभी तक विवरण या उसकी धनराशि चैक जमा नहीं किये है वह अविलंब धनराशि जमा करे। बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता के दौरान पुस्तकों की उठान का मुद्दा भी उठाया गया, जिसमें बीएसए ने बताया कि अध्यापक अपने पुस्तक उठान के बिल प्रस्तुत करते हैं तो उनका भुगतान विभाग से किया जाएगा।
रिपोर्ट – राहुल साहू