शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ऑनलाइन करें आवेदन
ललितपुर न्यूज : उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश द्वारा पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट हो तथा जिनके अभिभावकों की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से वार्षिक आय सीमा रू. 1.00 लाख तक हो, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो, को ‘ओ’ लेवल जिसकी अवधि 01 वर्ष एवं सी0सी0सी0 के प्रशिक्षण की अवधि 03 माह की होगी, के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर लॉगिन करे निर्धारित तिथि 07 अगस्त 2020 से 23 अगस्त, 2020 तक शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा तथा सम्बंधित आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन का प्रिन्ट आउट प्राप्त करके अपने हस्ताक्षर कर निम्न अभिलेखों जैसे-(जाति, आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर होना) हाईस्कूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, इण्टर अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित हार्डकापी दो प्रतियों में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कमरा नम्बर-29 में निर्धारित अन्तिम 23 अगस्त 2020 की सायं 5.00 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा। विस्तृत दिशा-निर्देश/समय सारिणी उक्त वेबसाइठ पर प्रदर्शित कर दी गई है।
रिपोर्ट : राहुल साहू