श्री हनुमान जी मन्दिर तेरा में शिलान्यास के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ
शिव सती की कथा सुनने से होते है भव से पार. – राधे मिश्रा
ब्लॉक बिरधा अंतर्गत ग्राम तेरा में श्री हनुमान जी मन्दिर तेरा पर अयोध्या में श्रीराम मन्दिर के भव्य निर्माण के सफल शिलान्यास के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत पुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा 5 अगस्त से 11अगस्त तक सम्पन्न होगी।आज तृतीय दिवस की कथा में कथा व्यास राधे मिश्रा ने शिव सती व्रतान्त एवम ध्रुव की कथा सुनाई।कथा व्यास जी ने कहा कि
हरि व्यापक सर्वत्र समाना।प्रेम से प्रकट होहु में जाना।।
व्यास जी कहते है कि ध्रुब की माता सुनीति ने कहा कि बेटा भगवान हरि का भजन करो।उन्ही की प्रेणना से अटल स्थान मिलेगा।माता की आज्ञा का पालन करते हुए 5 वर्ष के ध्रुब जी जंगल मे तपस्या करने पहुँच गए। नारद जी ने कहा कि श्री हरि इतने जल्दी मिलने वाले नही है।बहुत कठिन तपस्या करनी पड़ेगी।
परमात्मा बहुत जल्दी मिलने वाले नही है।अंत मे ध्रुब जी ने कठिन तपस्या के बल पर श्री हरि को प्राप्त किया।ओर 36000 वर्ष तक राज्य करने के बाद अटल ध्रुब तारा के नाम से विख्यात हो गए।अंत मे ध्रुब जी के पिता उत्तानपाद ने उन्हें गले से लगाया और फिर जंगल की ओर तपस्या करने चले गए।इस अवसर पर कथा परीक्षत भान सिंह नेताजी,कृपाल सिंह गोविंद दास बाबा जी निहाल सिंह राठौर केशपाल सिंह शेर सिंह केदार सिंह मंगल सिंह गोर भगवत सिंह बैस भुलबल सिंह मुकेश सिंह जगभान सिंह राम सिंह लल्लू राजा नन्दलाल यादब साकुलाल जालम मनु गंगू कुशवाहा रतिराम प्रजापति पूरन विश्वकर्मा हीरालाल भगवानदास राजू नामदेव भैयालाल झा अरविंद सिंह ठाकुर सुदीप सिंह गोर तुलई नत्थू आदि सेकड़ो लोगो कथा श्रवण करने आ रहे है।
रिपोर्ट : राहुल साहू