श्रीराम भक्तिमय हुआ जनपद
ललितपुर न्यूज : बुधवार का दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। करीब पांच सौ वर्षों बाद अयोध्या स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य भूमिपूजन के साथ ही शुरू हो गया। सनातन धर्माबलम्बियों ने पलक पावड़े बिछाकर भूमिपूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से घरों में देखा। अधिवक्ता संवाद के तत्वाधान में कचहरी परिसर स्थित संकट मोचन श्रीहनुमानजी महाराज मंदिर में दीप प्रज्जवलन करते हुये इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया।अधिवक्ता संवाद सदस्य अंकित जैन एड. ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण एक ऐतिहासिक क्षण है। कहा कि एक लम्बे समय के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के रूप में मंदिर की जमीन घोषित की गयी, जिसके बाद मंदिर निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने के लिए समिति का गठन किया गया। इस मंदिर के निर्माण से भारत अपनी पहचान विदेशों में भी धार्मिक आस्था के क्षेत्र में अग्रिणी करेगा। अधिवक्ता संवाद सदस्य राजेश पाठक एड. ने कहा कि सनातन धर्माबलम्बियों के लिए आज का दिन अद्वितीय है।
रिपोर्ट : राहुल साहू