श्रीमद्भागवत महापुराण की 5095 वीं जयंती पर सनातन धर्मियों को बहुत-बहुत बधाई

श्रीमद्भागवत महापुराण की 5095 वीं जयंती पर सनातन धर्मियों को बहुत-बहुत बधाई एवं अनेकानेक शुभकामनाएं।
युधिष्ठिर संवत 66 भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को श्री शुकदेव देव जी ने गंगा जी के पावन तट शुकताल पर राजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह शुभारंभ करके श्रवण कराया था। जिसमें वशिष्ठ पाराशर एवं उनके पिता व्यास जी तथा अनेक ऋषि संत उपस्थित थे।


प्रातः काल आज भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की राधा अष्टमी थी राधा रानी सरकार का प्राकट्योत्सव भी था।
दास की भगवान श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि ठाकुर जी संसार के प्राणियों पर आपकी कृपा बनी रहे।
दासानुदास ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम संत रामानुज मार्ग शिवजी पुरम प्रतापगढ़

जय श्रीमन्नारायण

UP Express News:
Recent Posts