सिंदवाहा में निकाली गयी श्री राम जी कि शोभायात्रा
ललितपुर न्यूज : आयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि का पूजन किये जाने की खुशी में बुधवार को धर्म नगरी सिंदवाहा में ब्राह्मण युवा मंडल के द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि शिलान्यास एवं श्रावण मास के मासपरायण के समापन पर ग्राम के समस्त देवालयों में पूजन, कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान ग्राम के समस्त नागरिकों से राम मंदिर के लिए जारी की गई डाक टिकट अधिक से अधिक खरीदने हेतु आवाहन किया गया। इस मौके पर अयोध्या में आयोजित शिलान्यास अनुष्ठान का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव ब्रॉडकास्ट कराया गया। जिसे समस्त ग्रामीणों ने देखकर इस पुनीत अवसर का साक्षी मान अपने आप को धन्य समझा। इस मौके पर वक्ताओं ने राममंदिर निर्माण के लिए बलिदान देने वाले बलिदानियों को याद एवं उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
रिपोर्ट : राहुल साहू