सिंगाही पुलिस के हत्थे चढें शातिर अपराधी..पीली धातु सहित ठगी का करते थे धंधा
लखीमपुर खीरी(सिंगाही):
सिंगाही पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उनके पास से दो देशी तमंचे जिंदा कारतूस व पीली धातु बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढें गये शातिर अपराधी जो पीली धातु सहित ठगी का धंधा करते थे। बाहर के व्यापारियों को अपने जाल मे फंसा कर ठगने का काम करना उनका पेशा था। पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक श्री कल्लू सिंह
हेड कॉन्स्टेबल ज्ञानिन्दर कुमार शुक्ला
कॉन्स्टेबल पुषपिंदर कुमार
कॉन्स्टेबल अजय कुमार
रिपोर्ट: गुरदेव सिंह विर्क